रामपुर में चलती बस के चालक को आया चक्कर, दो वाहनों से टकराई अनियंत्रित बस, सभी सुरक्षित


रामपुर से शिमला जा रही थी बस, डकोल्ड में हुआ हादसा।

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- रामपुर बुशहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को जहाँ गर्ल स्कूल के पीछे एनएच पर एक सड़क दुर्घटना में पाँच वाहन क्षतिग्रस्त हुए वहीं गुरुवार को डकोल्ड में सड़क दुर्घटना सामने आई, जहाँ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। 




जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे रामपुर के डकोल्ड में एक निजी बस के चालक को गाड़ी चलाते चलाते चक्कर आ गया। चालक को चक्कर आने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पार्क दो वाहनों से जा टकराई। गनीमत रही कि वाहनों से टकराने के बाद बस रुक गई, जिससे बस में सवार किसी भी सवारी को चोट आने से बच गई। इस दुर्घटना में सड़क किनारे पार्क Hp-26A1168 तथा Hp-06A-3156 क्षतिग्रस्त हुए है, जबकि निजी बस मिनी कोच रामपुर से शिमला  रूट पर जा रही थी।

2 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post