नोगली स्कूल गेट के सामने जेब्रा क्रासिंग और स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग

हादसे होने का बना रहता है खतरा.

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर। 

रानी रत्न कुमारी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नोगली गेट के सामने जेब्रा क्रासिंग और स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग व्यापार मंडल नोगली द्वारा उपमंडलाधिकारी रामपुर से गई है। व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा ने बताया कि विद्यालय गेट से निकलते ही राष्ट्रिय महामार्ग 5 शुरू हो जाता है।  जिस कारण स्कूल के बच्चों को स्कूल के अन्दर जाने और बाहर निकलने ही बहुत ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।


 जेब्रा क्रासिंग और स्पीड ब्रेकर न होने के कारण गाड़ियों की स्पीड बहुत ज्यादा रहती है, जिस कारण हमेशा बच्चों के साथ दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। जिसका ताजा उदाहरण बुधवार सुबह हुआ हादसा है। जिसमें एक रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल के सामने जेब्रा क्रासिंग और स्पीड ब्रेकर लगाने बहुत जरूरी हो चुके हैं। 


2 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post