आरोपी ने जंगल में लेजाकर जबरन बनाए थे शारीरिक संबंध, मामला छुपाने की दी थी धमकियां एम।
डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:-
पुलिस थाना रामपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी के खिलाफ युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवति करने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत कहा कि उसकी बेटी ने अपनी मां को बताया कि उसे अक्टूबर 2024 से मासिक धर्म नहीं आ रहा है। जब प्रेगनेंसी किट से जांच की गई तो उसमें परिणाम पॉजीटिव आया। इस बारे जब बेटी से पूछा गया तो उसने बताया कि सितम्बर 2024 में श्याम सुन्दर पुत्र जिया लाल गांव सुंडा तहसील रामपुर ने गांव सुंडा से लगे जंगल में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। जब उसने और उसकी पति ने श्याम सुन्दर और उसके माता-पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकियां देने लगे। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।
