ढाई करोड़ रुपयों से
पेयजल योजना के साथ नहर का भी होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधा
डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 29/01/2024:-
रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली निरथ पंचायत के ग्रामीणों को जल्द ही उठाऊ पेयजल योजना की सुविधा मिलने वाली है। निर्माणाधीन लुहरी परियोजना की प्रभावित इस पंचायत के लिए मछाडा खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना तैयार होगी जिसके निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन ने आईपीएच विभाग को 2 करोड़ 50 लाख की राशि जमा करवा दी है। बाक़ायदा सोमवार को एलएचईपी (स्टेज-1) प्रबंधन ने स्थानीय विधायक नंदलाल को चैक सौंपा। गौर हो कि उपमंडल के तहत आने वाली मछाडा खड्ड से नीरथ पंचायत तक ये उठाऊ पेयजल योजना एवं नहर का निर्माण किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में पंचायत के विभिन्न गाँवों में पेयजल की समस्या का तो हल होगा ही साथ ही खेतीबाड़ी कार्यों के लिए सिंचाई की सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेगी। वहीं आपको बता दें निरथ पंचायत के कई गाँवों में विशेषकर गर्मियों के समय में पेयजल की ख़ासी क़िल्लत रहती थी, वहीं सिंचाई के लिए भी ग्रामीणों को उचित मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिसको देखते हुए लंबे समय से क्षेत्रवासी इस योजना के निर्माण की माँग कर रहे थे। वहीं अब माँग पूरी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक नंदलाल का आभार व्यक्त किया है।
