कुमारसैन में गाड़ी से बरामद हुआ 10.92 ग्राम चिट्टा, डकोलड, डोबी व थानाधार के युवक गिरफ्तार

 


डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- कुमारसैन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 10.92 ग्राम चिट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना कुमारसैन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 24 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे उपमंडल रामपुर की डिटेक्शन टीम द्वारा की गई। हेड कांस्टेबल पियूष राज की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया। टीम ने कुमारसैन के देथल क्षेत्र के पास एक वाहन को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन युवकों के कब्जे से 10.92 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान कुलदीप (31) निवासी गांव डकोलड़, शिंगला, रामपुर, सोनू (26) निवासी गांव डोबी, डाकघर करतोट, रामपुर तथा दीपक (35) निवासी गांव डाली, डाकघर थानाधार, कुमारसैनके तौर पर हुई है। 

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कुमारसैन थाना में तैनात एएसआई किशोरी लाल द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। इसके साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post