अब आनी में दबोचे चिट्टा तस्कर, 0.82 ग्राम चिट्टा बरामद

युवाओं की चिट्टा तस्करी में संलिप्तता चिंता का विषय।

डेली पोस्ट हिमाचल, आनी:-

चिट्टा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले कुछ समय से लगभग रोजाना ही युवक चिट्टे के अवैध तस्करी में दबीचे जा रहे है। अब ताज़ा मामला जिला कुल्लू के आनी से सामने आया, जहाँ दो युवकों से 0.82 ग्राम चिट्‌टा बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर हेतराम के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार रात को पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। रात करीब आठ बजे जब पुलिस शमशर पुल के पास पहुंची तो वहां पर पुल के साथ एक गाड़ी खड़ी थी, इसमें दो युवक सवार थे। 


अचानक पुलिस को सामने देखकर दोनों घबरा गए। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के पास 0.82 ग्राम चिट्‌टा बरामद हुआ। पुलिस ने साहिल ठाकुर (22) निवासी शिकारी, आनी और अंशुल (21) निवासी खनाग, आनी के खिलाफ अवैध रूप से चिट्‌टा रखने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। युवकों के पास नशीला पदार्थ कहां से आया और किसने उपलब्ध कराया है, इसके बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ में जुटी है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post