मोगा का एमबीबीएस डॉक्टर निकला चिट्टे का मुख्य सप्लायर, हिमाचल में था था कारोबार

डेली पोस्ट हिमाचल, बैजनाथ:- 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ पुलिस ने पंजाब के मोगा, एक एमबीबीएस डॉक्टर को कांगड़ा जिले में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें की 23 साल के आरोपी ने साल 2024 में हिमाचल प्रदेश के ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, चंबा से डॉक्टर की डिग्री पूरी की थी और अभी वह पंजाब में सेवाएं दे रहा था।


जानकारी के अनुसार, हाल ही में पुलिस ने बैजनाथ में बीते शुक्रवार 14 फरवरी को एक नेपाली को 6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मोगा के एक रिक्शा चालक ने उसे यह नशीला पदार्थ सप्लाई किया था। बैजनाथ से एक पुलिस टीम को मोगा भेजा गया, जहां रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया। फिर आगे की जांच की तो पता चला कि मोगा का एक डॉक्टर चिट्टे का मुख्य सप्लायर है और तीनों आरोपियों को बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post