चलाना है “होमस्टे” तो पूरी करो 36 शर्तें, सरकार ने बदले पंजीकरण के नियम


कमरों में होनी चाहिए टाइल्स/मार्बल फ्लोरिंग, पार्किंग व सिक्योरिटी गार्ड भी अनिवार्य 

डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:- हिमाचल प्रदेश    में होमस्टे चला अपनी आर्थिक मजबूत करने की सोच रहे हो तो जरा एक बार नए नियमों की तरह भी निगाह फेर लीजिए। सरकार ने अधिसूचना जारी कर कुछ ऐसे नियम व शर्तें जोड़ दिए है, जिन्हे पूरा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। खासकर ग्रामीण इलाकों में तो इन शर्तों को पूरा करना बहुत मुश्किल रहने वाला है। 


इसके लिए कई मानकों का पालन करने की शर्त रखी गई है। ऐसे में जो इन शर्तों को पूरा करेंगे, वे ही पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। प्रदेश सरकार ने नई होमस्टे योजना-2025 सोमवार को राजपत्रित पर प्रकाशित कर दी है। उसके बाद ही अब इस योजना को लेकर सुझाव व आपत्तियां दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पंजीकरण को लेकर कई प्रकार की शर्तें निर्धारित करने के अलावा कमरों व वाशरूम-शौचालय के साइज भी निर्धारित किए गए हैं।

36 मानक व शर्तों के तहत कोई भी होमस्टे तभी पंजीकृत हो पाएगा, जिसके पास 120 वर्ग फुट से लेकर 100 वर्ग फुट के आकार का सिंगल व डबल बैडरूम होगा। यदि किसी होमस्टे संचालक ने इससे छोटे कमरों के साथ होमस्टे चलाया हुआ है तो अब वह नए नियमों के तहत होमस्टे नहीं चला पाएगा। कमरों के अलावा होमस्टे संचालित करने के लिए 30 वर्ग फुट का बाथरूम-शौचालय होना अनिवार्य किया गया है।

यहां बता दें कि 2 मार्च तक इस होमस्टे योजना-2025 को लेकर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं और सुझाव भी दिए जा सकते हैं। उसके बाद नए नियमों के तहत होमस्टे का पंजीकरण होगा। शर्तें पूरी न करने वाले होमस्टे का पर्यटन विभाग पंजीकरण नहीं करेगा। इस संबंध में पर्यटन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि फार्म हाऊस, बगीचों व चाय बागान में भी होमस्टे चला सकेंगे। पंजीकरण शुल्क व नवीकरण शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इसके अलावा होमस्टे के परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा।

इसी तरह पीने के पानी के लिए आरओ, एक्वागार्ड लगाना व नगर निगम व नगर निकाय ने के नियमों के अनुसार कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिए। कमरों में टाइल्स, मार्बल फ्लोरिंग होनी चाहिए, कमरों में सीलन न हो, फर्स्ट एड की सुविधा के साथ चिकित्सक का नाम, मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। होमस्टे में आगंतुक पुस्तिका उपलब्ध रखनी होगी, ताकि ग्राहक फीडबैक दे सकें।

होमस्टे में पार्किंग की सुविधा होना जरूरी है। इसके अलावा जल संग्रह टैंक, सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड होना, कमरों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करने, मेहमान को ठंडा व गर्म पानी उपलब्ध करवाने, किसी भी होमस्टे संचालक को पुलिस स्त्यापन प्रमाण पत्र व पर्यटन विभाग के समकक्ष अधिकारी का अंडरटेकिंग पत्र उपलब्ध करवाना होगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post