रामपुर में नाबा#लिग छात्रा हुई नौ माह की गर्भव#ती, मामला दर्ज



डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- 


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्क#र्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा और परिजनों को नौ माह की गर्भवती होने का तब पता चला जब लगातार बीमार रहने पर डाक्टरी परीक्षण हुआ। पीड़िता 15 वर्षीय स्कूली छात्रा की गर्भवती होने का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता बीमार रहने लगी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए।मेडिकल परीक्षण में सामने आया कि पीड़िता नौ माह की गर्भवती है। इस घटना से परिजनों के पैरों तले जमीन खिसकी। परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की, लेकिन वह नहीं जानती कि किसने उसके साथ दुष्कर्म किया है। रामपुर पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।


 पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ नौ महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता की मां के अनुसार उनकी बेटी को पेट में दर्द हो रहा था। इसके चलते उसे रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पीड़िता का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। इसकी रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी बेटी नौ महीने की गर्भवती है। पीड़िता की मां ने तुरंत रामपुर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-376 और पॉक्सो अधिनियम की धारा छह (यौन हमला) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। और आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत सामान्य है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post