तकलेच के मांदली में आग की भेंट चढ़ा रोशन लाल का मकान

 तकलेच के मांदली में आग की भेंट चढ़ा रोशन लाल का मकान

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- 

रामपुर। रामुपर तहसील की उप तहसील तकलेच के मांदली गांव में रोशन लाल का मंजिला मकान आग की भेंट चढ गया। इस घटना में किसी तरह से जान का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी तकलेच से पहुंची टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप तहसील तकलेच के मांदली रोशन लाल के मकान में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय रोशन लाल का बेटा और बहु किचन में सो रहे थे, तो साथ के मकान मे रह रहे संतोष को मकान में आग लगने का आभास हुआ तो बाहर देखा की रोशन लाल का मकान जल रहा है।  जिसके बाद उसने रोशन लाल के बेटा और बहु को जगाया और पड़ोसियों को एकत्र कर सभी ग्रामीणों के अधक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और साथ लगते घरों को बचा दिया गया। 

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार को राहत राशि भी जारी कर दी गई है। 


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post