तीन माह से रामपुर के डिपुओं में नहीं मिल रहा खाद्य तेल-कौल सिंह नेगी

 तीन माह से रामपुर के डिपुओं में नहीं मिल रहा खाद्य तेल-कौल सिंह नेगी

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- 

रामपुर बुशहर। हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने बताया कि उचित मूल्यों की दुकानों(डिपुओं) में तीन माह से खाद्य तेल नहीं मिल रहा है। जिस कारण गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। जिसे उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी नाकामी बताया हैं।



उन्होंने कहा जबसे प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर आया हैं  ये आम बात हों गई हैं डीपूओं में कभी समय पर आटा-चावल नहीं तो कभी दालें उपभोक्ता क़ो नहीं मिल पा रहीं !सरकार क़ो इस व्यवस्था क़ो दुरुस्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा इससे पहले हर बार दिवाली पर उपभोक्ताओं क़ो चीनी का अतिरिक्त कोटा दिया जाता था लेकिन वर्तमान सुक्खु सरकार लोगों क़ो अभी तक ये चीनी का कोटा भी नहीं दें पायी हैं जोकि अभी तक लंबित पड़ा हैं।

उन्होंने सुक्खु सरकार से मांग की हैं कि डीपूओं में तीन महीने का रिफाइंड व सरसों तेल के साथ-2 दिवाली पर मिलने वाला चीनी का अतिरिक्त कोटा जल्द मुहैया करवाकर लोगों क़ो राहत प्रदान करें।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post