मौसम ने फिर बदली करवट, ऊपरी शिमला में हल्की बर्फबारी, एनएच-05 पर यातायात प्रभावित।

 

रामपुर-किन्नौर के लिए शिमला से वाया मशोबरा-सुन्नी होकर भेजी बसें 

 डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:- 

शिमला / रामपुर बुशहर। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बीच वीरवार को हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शीतलहर और बढ़ गई है। वहीं, राजधानी शिमला में सुबह हल्की बारिश हुई। उधर, नारकंडा में बर्फबारी के बाद एनएच फिर से बंद हो गया और रामपुर समेत किन्नौर के लिए शिमला से वाया मशोबरा-सुन्नी-बसंतपुर होकर बसें भेजी गईं। मौसम विभाग की ओर से राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 16 से 21 जनवरी तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसी तरह अब 17 से 20 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जिला शिमला प्रशासन के अनुसार कुफरी और नारकंडा में सड़क पर बर्फ जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में रामपुर-किन्नौर के लिए यातायात वाया मशोबरा-सुन्नी होकर डायवर्ट किया गया है। 


शिमला-नारकंडा सड़क पर जमी बर्फ। 

 तीन जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। शिमला के कुफरी में -1.4  नारकंडा में -1.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं किन्नौर जिले में कल्पा का न्यूनतम पारा -2 डिग्री सेल्सियस रहा। लाहौल स्पीति जिले में केलांग में -5.5, कुकुमसेरी में -11.1 और ताबो में -11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया। 
 राजधानी शिमला में 1.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा : राजधानी शिमला के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला का न्यूनतम पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।  इसी तरह मनाली में 1.2 डिग्री रहा। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post