डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर, 04/03/2024:-
द हंस फाउंडेशन द्वारा कुमारसैन के फ्राल गांव में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप में 54 ग्रामीणों सहित पचायत सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की गई। ग्रामीणों को मौक़े पर ही निःशुल्क दवाएँ भी वितरित की गई। इसके अलावा इस दौरान विभिन्न रोगियों के 58 टेस्ट भी किए गए। साथ ही स्वास्थ्य टीम में मौजूद डॉ. पलक बहल व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी साहिल द्वारा सभी लाभार्थी को क्षय रोग के बारे जागरूक भी किया गया। वही इस मौक़े पर मौजूद ग्रामीणों ने इस हेल्थ कैंप के आयोजन के लिए पूरी टीम का आभार जताया तथा भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित करने का आग्रह किया।
इस मौक़े पर एसपीओ शिक्षा, फर्मासिट हरीश, लैब टेक्नीशियन राजेश व चालक आकाशदीप मौजूद रहे।

