डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर,01/04/2024:-
रामपुर हाइड्रो परियोजना द्वारा 23वें आईसीपीएसयू कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत रूप से समापन किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा विभाग अभय शंकर शुक्ला व परियोजना प्रमुख एलएमईपी सुनील चौधरी उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन में कुल दो मैच खेले गए। पहला मेच एनएचपीसी व पीजीसीआईएल के मध्य मुक़ाबला खेला गया, पीजीसीआईएल की टीम ने विजय हासिल कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं प्रतियोगिता का फाईनल मैच बीबीएमबी व एसजेवीएन की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों द्वारा उमदा प्रदर्शन किया व एक दूसरे को काँटे की टक्कर देते हुए बीबीएमबी की टीम ने एसजेवीएन को 29-26 से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा और दर्शकों ने भी मैच का भरपूर आनंद उठाया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट के विधिवत समापन की घोषणा की। इसी के साथ विभागाध्यक्ष शैलेश दत्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
