रामपुर पुलिस ने 42.43 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे दो युवक
डेली पोस्ट, रामपुर:- रामपुर पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों दबोचने में सफलता हासिल की है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रोहिताश पुत्र सुरेश कुमा गांव तंगलिंग डा0 शोंग टोंग तहसील कल्पा जिला किन्नौर, उम्र 26 वर्ष और राकेश कुमार पुत्र स्व. उत्तम राम गांव कलैया डा9 खरगा तहसील निरमंड, जिला कुल्लू, उम्र 37 वर्ष को हिरासत में लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बता की शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पाँच बजे पुलिस दल भैरा खड्ड के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में युवक घबरा गए और उनकी तलाशी में 42.43 ग्राम चिटटा/हीरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
