निशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर में 12 सौ से अधिक मरीज, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट कर रहा आयोजन

श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास रामपुर में 11वें शिविर का आयोजन

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो रामपुर बुशहर:-  श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास रामपुर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर में 12 सौ से अधिक मरीजों की ओपीडी रही, जबकि सौ के करीब मरीजों को ऑपरेशन के लिए कहा गया। न्यास द्वारा यह 11वां तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा


सत्यनारायण मंदिर रामपुर में आयोजित शिविर में जांच के लिए पहुंचे लोगों की भीड़

शिविर में जांच करवाने वाले मरीजों की शनिवार सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जबकि कुछ मरीज तो शुक्रवार रात को ही मंदिर परिसर में पहुंच चुके थे। लेकिन तय समय अनुसार मरीजों का पंजीकरण नगर परिषद रामपुर के रैन बसेरा में शुरू किया गया और उसके बाद मंदिर परिसर में मरीजों की जांच रोटरी आईज फांउडेशन अस्पताल, मारांडा, पालमपुर से आई चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। जिसमें दो  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार व डॉ आशिष सहित 14 कर्मचारी शामिल रहे। मरीजों की जांच के करने बाद उनके कई प्रकार के टेस्ट भी करवाए गए और उसके कुछ को ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। जो रविवार को महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में किए जाएगें। 


इस बात की जानकारी देते हुए न्यास सचिव विनय शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों और तीमारदारों के खाने पीने व्यवस्था की न्यास द्वारा लोगों के सहयोग से की गई है और जिन मरीजों को ऑपरेशन रविवार को होगें उनके के लिए हर सुविधा न्यास द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर न्यास के उपाध्यक्ष रोशन चौधरी, कोषाध्यक्ष मदन भारती, उमादत्त शर्मा, स्वाति बंसल, मनोज अग्रवाल और राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रताप नेगी, मोहन मेहता, विष्णु शर्मा, नितेश भारती, अनिल मोक्टा, पुनीत गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। 


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post