विकास खंड रामपुर की विभिन्न पंचायतों में अधर में लटके मनरेगा के 250 से अधिक काम

बीडीओ रामपुर ने जारी किए 31 मार्च तक काम पूरे करने के निर्देश, नहीं तो कार्यवाही को रहें तैयार।

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 

विकास खंड रामपुर के तहत पंचायतें मनरेगा के काम निपटाने में पूरी तरह से पिछड़ चुकी है। विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में 250 से अधिक काम अधर में लटके हुए हैं। खंड विकास अधिकारी रामपुर राजेंद्र नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात का खुलासा हुआ। इस पर राेष व्यक्त करते हुए उन्होंने उक्त पंचायतों को 31 मार्च तक सभी काम पूरे करने के लिए निर्देश दिए हैं ऐसा न करने पर पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों को कार्यवाही के लिए भी तैयार रहने की बात कही। 


बैठक में सभी पंचायत प्रधानों, सचिवों, रोजगार सेवक व तकनीकि सहायकों ने भाग लिया। जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व 15वें वित्तायोग मद में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें उपरोक्त मदों के तहत स्वीकृत कार्यों को 31 मार्च 2025 से पूर्व सभी कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग में जिला परिषद व समिति द्वारा राशि सीधे पंचायतों को दी जाती है। जिसके कारण पंचायतों के पास लाखों की राशि व्यय करने को शेष रहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत 662 मकानों को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 15वें वित्तायोग मद से सबसे अधिक व्यय करने के लिए तकलेच और कूहल पंचायत प्रधान की सराहना भी की। 

इस मौके पर अजय राणा, मीरा खाची, मीना शडै़ल, मोहन लाल कपाटिया, संजीव कायथ कमल वीना ठाकुर, रतन डोगरा, गुलजारी लाल, पंचायत निरीक्षण आगर दास, पर्यवेक्षक रंजु मेहता सहित सभी प्रधान व अधिकारी उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post