7.25 ग्राम चिट्‌टे व ₹38,500 नकदी के साथ धरे चार तस्कर, गेस्ट हाऊस से चला रहे थे धंधा

कैंथसर सरोगली के होम स्टे में कर रहे थे चिट्टे की खरीद फरोख्त, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई।

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ठियोग पुलिस ने चार व्यक्तियों को 7.25 ग्राम चिट्‌टे व 38500 रूपए की नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक कैंथसर सरोगली के होम स्टे में चिट्टे की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों को चिट्‌टे व नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। 


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में लालविंदर सिंह पुत्र मनजिंदर सिंह आयु 20 वर्ष, प्रीतपाल उर्फ करन पुत्र गुरचरण सिंह, आयु 19 वर्ष निवासी वीपीओ केराखेड़ा, तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का, पंजाब, आयु 19 वर्ष, वीरेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी गांव धारच, पीओ फागू, तहसील ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, आयु 40 वर्ष।नितेश वर्मा पुत्र बालकराम, निवासी गांव देवरीघाट, पीओ एवं तहसील ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, आयु 38 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post