शाह गैंग कि एक और महिला चिट्टा तस्कर समेत नारकंडा का युवक गिरफ्तार

शाह गैंग के अब तक 37 लोग गिरफ्तार, छानबीन जारी।

डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:- 

शाह गैंग की एक और महिला चिट्टा तस्कर सिमरन को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 37 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। एसपी संजीव गांधी ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने शाह गैंग में शामिल एक और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। तहसील कल्याणा अधिकारी मुकुल चौहान, महिला एडवोकेट के बाद अब एक और युवती की गिरफ्तारी हुई है। शिमला पुलिस लगातार चिट्टा तस्कर सन्दीप शाह गैंग के गुर्गों को दबोच रही है। 


जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने सिमरन (27) को गिरफ्तार किया है। वह टूटू की रहने वाली है और इसके तार भी शाह गैंग से जुड़े हैं। युवती के साथ नारकंडा के युवक अक्षित को भी दबोचा गया है। पुलिस के अनुसार, डिजिटल साक्ष्यों और बैंक खातों के आधार पर 25 और महिलाएं के संदीप शाह गैंग से जुड़ी हुई हैं और इनके बैंक खातों को तलाशा जा रहा है। उधर, तहसील कल्याणा अधिकारी मुकुल चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले पुलिस ने अंकिता नेगी (24), अधिवक्ता अवंतिका (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब एक और युवती अरेस्ट हुई है। एडवोकेट युवती को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शाह गैंग के सदस्यों के खातों से 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है और शिमला पुलिस अब तक शाह गैंग के अब तक 37 लोग गिरफ्तार कर चुकी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post