रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर की नई कार्यकारिणी गठित, नितेश भारती अध्यक्ष नियुक्त


डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 

रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से शनिवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य अजय कपूर द्वारा की गई। जबकि सोसायटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से नितेश भारती को सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि तिलक राज को महासचिव और अखिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ जतिन ठाकुर और करण शर्मा  को उपाध्यक्ष, सह सचिव साहिल सागर और राकेश राठौर को बनाया गया। 


इनके साथ साथ कानूनी सलाहकार पुनीत गुप्ता और आरपी नेगी, मुख्यसलाहकार, अनिल मोक्टा, ज्योति लाल, संदीप शर्मा, अजय कपूर, विरेंद्र कुमार, सलाहकर में जसवंत  शर्मा, प्रताप, सुशील, सुखजीवन, राकेश शर्मा, गुरूदेव, शिवम वालिया, काकू मोक्टा, रविंद्र मंगल, राहुल शर्मा, विक्रम, रचित, मनु मेहता, प्रदीप नेगी, प्रेम नेगी, निखिल शर्मा, अरविंद सूद, सुनील शर्मा, सुनील गुप्ता और विक्की मोक्टा को शामिल किया गया। प्रेस सचिव संजय सूद, ललित ठाकुर व अतुल कश्यप को चुना गया। 

सोसायटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नितेश भारती ने बताया कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेगें और प्रयास करेगें कि सोसायटी अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों तक पहुंच कर उनकी सेवा करें। उन्होंने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है, फिर चाहे रक्त की जरूरत हो या फिर अन्य समस्या। उन्होंने कहा कि सोसायटी के पूर्व में रहे पदाधिकारियों ने सोसायटी को बहुत अच्छे से चलाया है और वे भी उनके इस अभियान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने को प्रयास करेगें और उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post