कृषक विकास संघ द्वारा कमलाहू में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 

रविवार को कृषक विकास संघ द्वारा दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिवर ग्राम कमलाहू में लगाया गया। इस शिवर में मास्टर ऑफ थेरपी विपिन चौहान ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लोगों को दी व पूरे शरीर का बॉडी चेकअप करवाया गया। 


अध्यक्ष कृषक विकास संघ ग्राम पंचायत भडावली दिनेश खमराल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांचा। इस अवसर पर कृषक विकास संघ के अध्यक्ष दिनेश खमराल, कृष्ण कांत, देवेंद्र चौहान, महिला मण्डल कमलाहू, महिला मण्डल छलावट, अमर सिंह, प्रताप चौहान, बंसी लाल, विजय राज, यशवंत खमराल, मूर्त सिंह, केवल राम, लायक राम, हीरा सिंह, विशाल महेता, त्रिलोक कायत, संत कली, अनिता देवी,, कला देवी, मधु बाला, व अन्य लोग मौजूद रहे। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post