शिमला के होटल में लगी आग, ज़िंदा ज-ला महाराष्ट्र का पर्यटक

शिमला के होटल में लगी आग, ज़िंदा ज-ला महाराष्ट्र का पर्यटक 

डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:- 

हिमाचल की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए। आग इतनी भयंकर थी कि होटल के तीन कमरे जलकर राख हो गए। यह घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) होटल के कमरा नंबर 106 में हुई। महाराष्ट्र से आए तीन युवक इस कमरे में ठहरे थे। जब वे सो रहे थे, तभी अचानक कमरे में आग लग गई। धुआं भरने और लपटें उठने पर हड़कंप मच गया। दो युवक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन एक अंदर ही फंस गया और आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक राहत कार्य शुरू होता, तब तक कमरे में फंसा युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था और उसकी मौत हो गई।


मृतक और घायलों की पहचान

मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24), निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उसके दो साथी आशीष और अवधूत पाटिल झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। शिमला पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में होटल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है। होटल में अग्निशमन प्रणाली की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है। होटल प्रबंधन से पूछताछ जारी है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post