ठियोग बाईपास में 76 ग्राम चिट्टा बरामद मामले में कारवाई करते हुए आरोपी ने उगला था नाम
डेली पोस्ट हिमाचल, ठियोग:-
शिमला व आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा सप्लाई करने वाला एक और तस्कर पुलिस के शिकंजे में फँसा है। इस बार ठियोग पुलिस को ये सफलता मिली है। आपको बता दें की कुछ समय पूर्व ठियोग बाईपास में बरामद हुए चिट्टे के मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त तस्कर को दबोचा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9/1/2025 को बाईपास ठियोग में एक आरोपी को 76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ दबोचा गया था। इस मामले में जब आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने देहरादून निवासी एक सप्लायर का नाम उगला था। जिसके बाद थियोग्बपुलिस की एक टीम देहरादून के लिए रवाना हुई और आरोपी हर्ष वर्मा पुत्र स्व. रवीन्द्र वर्मा निवासी भूतेश्वर मंदिर रोड तोता चौक शिवेन्द्र विहार कॉलोनी सहारनपुर उ.प्र. वर्तमान में कृष्णा हाउस ब्लॉक नं. 52 फ्लैट नं. 8 देहराखास पटेलनगर उत्तराखंड उम्र 23 वर्ष को अपनी हिरासत में लिया। वहीं पूछताछ में सामने आया की उक्त तस्कर हर्ष शिमला व आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा सप्लाई करता था।
