रामपुर के युवक से मतियाना में बरामद हुआ चिट्टा, मामला दर्ज

 गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 2.81 ग्राम चिट्टा बरामद

डेली पोस्ट हिमाचल, ठियोग:- 

ऊपरी शिमला में चिट्टा तस्करी में युवाओं की संलिप्तता लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ समय से आए दिन कोई न कोई चिट्टा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ ही रहा है। बीते रोज जहां निरथ में 25 वर्षीय युवक-युवती से चिट्टे की खेप बरामद हुई वही अब मतियाना में रामपुर बुशहर के युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। 



जानकारी के मुताबिक ठियोग पुलिस द्वारा चिट्टे को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए गए अभियान में तहत हैड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की अगुवाई में पुलिस दल गश्त पर थ। इस दौरान मतियाना की ओर देहानघाटी में पुलिस दल ने एक संदिग्ध युवक को पुकबताच के लिए रोका। पुलिस पूछताछ में उक्त युवक कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका, जिसके आधार पर उसकी तलाशी गई तो उसके पास से 2.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 29वर्षीय प्रेम पुत्र गोपाल निवासी गांव राजपुरा पोस्ट ऑफिस नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला   के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक चिट्टा कहाँ से लाया था व उसके साथ कौन कौन लोग संलिप्त है इसकी छानबीन की जा रही है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post