रामपुर बुशहर:-
विद्युत मंत्रालय द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पेड़ लगाना है जो ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि हरे और एक अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
इसके तहत रामपुर एचपीएस ने सीआईएसएफ के साथ पहले 22 फ़रवरी और अब 5 मार्च 2025 को 200 पौधे लगाए गए । इस अभियान की अध्यक्षता रामपुर एचपीएस प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह (मुख्य महाप्रबंधक) ने की और साथ में डॉ.राजीव सिन्धु (पर्यावरण विभागाध्यक्ष), सीआईएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एसजेवीएन कर्मचारी परिवार सहित, सीआईएसएफजवान आदि भी उपस्थित रहे।
