भाजपा मंडल रामपुर के महामंत्री दिनेश खमराल ने बतौर मुख्य अथिति कि शिरकत।
रामपुर बुशहर:-
मंगलवार को रामपुर तहसील के नोगली स्थित सरोटला मैदान मे युवक मंडल मतरेवल द्वारा आयोजित प्रथम ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नारायण कप-2025 को अपने नाम किया।
समापन समारोह मे भाजपा मंडल रामपुर के महामंत्री एवं ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान दिनेश खमराल ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व एससी मोर्चा भाजपा मंडल महामंत्री सुभाष चंद्रा व मौजूद रहे।
युवक मंडल के प्रधान ईश्वर मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे कुल 64 टीमों ने भाग लिया, जिसमे खिताबी मुकाबला रोपुडू और पाठ के मध्य खेला गया। एक रोमांचक मुकाबले में रोपडू ने टॉस जीतकर् पहले बल्लेबाजी करते हुये राकेश 22 व बंटू के 21 रनो की आतिशी पारी के दम पर 99 रनो का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाठ की तरफ से अर्जुन ने शानदार 3 विकेट झटके और टीम ने आसानी से 6 विकेट से विजय हासिल की।
मुख्यतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी व ₹1 लाख और उप विजेता टीम को ट्रॉफी व ₹50 हजार की राशि देकर सम्मानित किया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज रोपडू टीम के आक्रमक बल्लेबाज राकेश कुमार ,बेस्ट बॉलर पाठ के अंकित, बेस्ट फिल्डर सूर्या(रोपडू), बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट विकेट कीपर राहुल(पाठ) को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अथिति दिनेश खमराल ने युवक मंडल का आभार जताया, उन्होंने अपने सम्बोधन मे युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज युवा पीढ़ी चिट्टे जैसे घातक नशे के दलदल मे फंसते जा रहे है ये बड़े चिंता का विषय है।
इस दौरान युवक मंडल के प्रधान ईश्वर मेहता, उप प्रधान अतुल मेहता, सचिव अमन मेहता, सलाहकार राज मेहता, जितेंद्र मेहता, कबीर, विक्रांत्, दिवेश, हितेश, दीक्षु, मुकेश, यशपाल, माघू राम, साबु, साहिल, अभिषेक, दीवान सहित युवक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
