कोर्ट और एसपी ऑफिस खाली, बम स्क्वॉड की जांच से शहर में दहशत।
डेली पोस्ट हिमाचल, मंडी:-
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह एक धमकी भरे ईमेल ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया। मंडी के उपायुक्त (डीसी) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और नजदीकी कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवाया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। शहर की इंदिरा मार्केट के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं, और पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
धमकी भरा ईमेल बना दहशत की वजह
बुधवार सुबह मंडी डीसी कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कार्यालय परिसर में बम रखा गया है। शुरुआत में इस खबर की पुष्टि में देरी हुई, लेकिन मंडी पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर धमकी की बात स्वीकार की। मंडी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत एंटी-सबोटेज जांच सहित सभी जरूरी कदम उठा रही हैं।
