रामपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में गिरफ्तार किए फरीदकोट निवासी दंपति, रामपुर व ऊपरी शिमला में करते थे चिट्टा सप्लाई




रामपुर बुशहर। 

रामपुर पुलिस ने 8 अप्रैल को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के फरीदकोट से चिट्टा/हेरोइन मामले में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुख्यात सोनू गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

पुलिस तीन मार्च को सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू (उम्र 25 वर्ष) निवासी सलोहा, करसोग, मण्डी और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट (उम्र 25 वर्ष) निवासी पनारसा, मण्डी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया था। इस पर रामपुर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।


जांच के दौरान इन दोनों की कुल ₹9,22,537/- की संपत्ति जब्त की गई थी। साथ ही चिट्टा तस्करी में संलिप्त कुल 30 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें से कई करसोग (मंडी), निरमंड (कुल्लु), रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन व झाकड़ी (शिमला) से हैं।


तफ्तीश में खुलासा हुआ कि सोनू व गीता का नेटवर्क हिमाचल के विभिन्न जिलों से होते हुए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों तक फैला हुआ था। इनका मुख्य संपर्क अर्शदीप सिंह अटवाल (उम्र 31 वर्ष) और उसकी पत्नी पुजा रानी अटवाल (उम्र 29 वर्ष), निवासी फरीदकोट, पंजाब से था। यह दंपत्ति लंबे समय से हिमाचल में चिट्टे की भारी खेप सप्लाई कर रहा था।


रामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में 8 अप्रैल को अर्शदीप और पूजा को फरीदकोट (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी रामपुर ने बताया कि अब तक सोनू गैंग चिट्टा/हेरोइन तस्करी केस में कुल 32 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post