ओम प्रकाश नेगी को फिर सौंपी प्राथमिक शिक्षक खंड सराहन की कमान, दूसरी बार बनें अध्यक्ष


WhatsApp Image 2025-04-27 at 2.50.56 PM (1)

रामपुर के प्राथमिक शिक्षक खंड सराहन की नई कार्यकारिणी व अन्य

डेली पोस्ट हिमाचल, ब्यूरो:- 

रामपुर बुशहर:- उपमंडल रामपुर के प्राथमिक शिक्षक खंड सराहन की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। जिला शिमला राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों ने पुरानी कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए फिर से चुना।

इसमें ओम प्रकाश नेगी को पुनः अध्यक्ष बनाया गया, जबकि सुंदर सिंह बलई को उपाध्यक्ष, चमन लाल को महासचिव, संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, बंसी लाल टेगटा को महालेखाकार और रमेश चंद नेगटा को सचिव चुना गया।

महिला विंग में उपासना चौहान को अध्यक्ष, नेत्र प्रभा को महासचिव और सरस्वती नेगी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

चुनाव की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जिला संघ ने पर्यवेक्षक के रूप में तकलेच के वीर बजरंग, फोला के यशपाल वर्मा, मशोबरा के प्रदीप कुमार और जिला प्रेस सचिव रमेश कुमार की तैनाती की थी। इनके मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुए। इस अवसर पर भारत भूषण, तेनजिंन नेगी और संत लाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post