डेली पोस्ट हिमाचल, बंगाणा:-
हिमाचल प्रदेश के बंगाणा उपमंडल की धुंधला पंचायत के उप्पर धुंधला गांव में मंगलवार देर शाम एक दुखद और चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव के श्मशान घाट के पास स्थित तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। शव के गले में पत्थर बंधा हुआ था, जिससे यह साफ है कि उसे जानबूझकर तालाब में फेंका गया था। इस घटना ने गांव वालों को स्तब्ध कर दिया, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
तालाब में नवजात का शव देख मचा हड़कंप
मंगलवार शाम को उप्पर धुंधला गांव के कुछ लोग श्मशान घाट के पास टहल रहे थे, तभी उनकी नजर तालाब में तैर रहे एक नवजात के शव पर पड़ी। शव को देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नवजात (लड़का) का जन्म हाल ही में हुआ था, और उसे जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंक दिया गया। शव के गले में पत्थर बंधा होना इस क्रूरता की गंभीरता को दर्शाता है।
