सरकार की बड़ी कार्रवाई, एसीएस, डीजीपी, एसपी को छुट्टी पर भेजा, ओंकार शर्मा से वापस लिए सभी विभाग



डेली पोस्ट हिमाचल, शिमला:- 

सुक्खू सरकार ने अनुशासनहीनता पर अफसरशाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीएस गृह ओंकार शर्मा, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके साथ ही ओंकार शर्मा से सभी विभागों को वापस ले लिया है। डीजी विजिलेंस अशोक तिवारी को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी को अनुशासनहीनता व आपसी खींचतान पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं। एसपी शिमला का कार्यभार जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को दिया गया है। हालांकि, अधिसूचना के अनुसार डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने अर्जित अवकाश और एसपी संजीव गांधी ने मेडिकल लीव के लिए आवेदन भी कर लिया था।


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को ओक ओवर शिमला में हुई उच्च अधिकारियों की बैठक में तीनों अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा हुई। उसके बाद सरकार ने इन्हें छुट्टी पर भेजने और इन पर कार्रवाई करने का फैसला लिया। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव विधि शरद कुमार लगवाल और महाधिवक्ता अनूप रतन उपस्थित हुए। संजीव गांधी पर प्रेस वार्ता में अनुशासहीनता के आरोप में लंबी छुट्टी पर भेजने पर सहमति बनी। गांधी पर निलंबन की कार्रवाई के लिए डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा के पत्र को भी आधार बनाया जा रहा है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post