डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:- सतलुज नदी के बीच एक पत्थर पर फंसे बंदर को जान जोखिम में डालकर बचाने वाले हिमाचल होम गार्ड्स रामपुर में सेवाएं दे रहे विजय कुमार वर्मा पुत्र स्व. कुम्भ दास ने असाधारण साहस और करुणा का परिचय दिया। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सतलुज की तेज धारा में छलांग लगाकर इस निरीह पशु को बचाया।इस साहसिक कार्य के लिए आज उन्हें उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामपुर में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा,, और ह्यूमेन पीपल एनजीओ के अध्यक्ष अनिल मोक्ता द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। वहीं इस अवसर पर इस अवसर पर आईएफएस वन मंडलाधिकारी रामपुर गुरहर्ष सिंह तथा तहसीलदार परिक्षित नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे।
डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विशेष रूप से एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता की सराहना की, जिनके निर्देशन में यह संपूर्ण बचाव अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हालांकि यह एक सामूहिक प्रयास था, परंतु विजय कुमार वर्मा द्वारा तेज बहाव वाली सतलुज नदी में छलांग लगाकर बंदर को सुरक्षित निकालना निस्संदेह अत्यंत वीरता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक है।

