डेली पोस्ट, ननखड़ी(रामपुर बुशहर):-
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पीएचसी बेलुपुल में चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया है। रात के अंधेरे में पीएचसी में घुसे चोर एक्सेसरी समेत कंप्यूटर उड़ा ले गए, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। पीएचसी बेलुपुल चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जुलाई की रात पीएचसी बेलुपुल में चोरी की वारदात हुई। 17 जुलाई को सुबह 8:30 बजे जब स्टाफ सदस्य पीएचसी पहुंचे, तो पाया गया कि पीएचसी कि लैब से सारा सामान गायब है, जिसमें टाइनी सीपीयू, एक मॉनिट, एक एक्सटेंशन बोर्ड, जिओ डोंगल, बारकोड स्कैनर, एक यूपीएस, एक कीबोर्ड, डेल कंपनी का एक सीपीयू, डेल कंपनी का एक मॉनिटर, न्यूमेरिक कंपनी का एक यूपीएस, एक कीबोर्ड व माउस शामिल है।
उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ सदस्य 16 जुलाई को लगभग शाम 4 बजे पीएचसी से रवाना हुए थे। इसके पश्चात 17 जुलाई की सुबह लगभग 8:30 बजे जब फार्मेसी अधिकारी अनुज भट्टाचार्य, कशिश गौतम (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) व गुड्डी देवी (सफाई कर्मचारी) ने रोज़मर्रा की तरह दरवाजा खोला तो पाया कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, लाइट्स चालू थीं और ऊपर सूचीबद्ध सभी सामान गायब था।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
