01 फ़रवरी से शुरू होगी स्व.अविनाश नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता


ब्लैक बॉयज़ स्पोर्ट्स क्लब रामपुर करेगा आयोजन, ₹1लाख के लिए होगी खिताबी जंग

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 27/01/2024:- 

ब्लैक बॉयज़ स्पोर्ट्स क्लब रामपुर द्वारा आगामी 01 फ़रवरी से पाटबंगला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। पूर्व में ब्लैक बॉयज़ के सदस्य रहे एवं कुशल क्रिकेटर स्वर्गीय अविनाश नेगी की याद में आयोजित हो रहे इस क्रिकेट महाकुंभ में सोलह टीमों में खिताबी जंग होगी। क्लब के प्रधान दयाल सिंह कायत, उपप्रधान विमल चौहान, कोषाध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव यशवंत तथा मुख्य सलाहकार दुर्गा प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी रहने वाली टीम को एक लाख रुपये नक़द व ट्रॉफी तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पचास हज़ार रुपये नक़द तथा ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क ₹6600 रखा गया है, जिसे इच्छुक टीमें क्लब के किसी भी सदस्य के पास जमा करवा सकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ₹7500 व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, सर्वश्रेष्ठ फ़ील्डर व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर को ₹3100 एवं ट्रॉफी इनमस्वरूप भेंट की जाएगी। क्लब सदस्यों ने बताया कि ये प्रतियोगिता उनके पूर्व में सदस्य रहे स्वर्गीय अविनाश नेगी की याद में आयोजित की जा रही है, जो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ कुशल खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में भी हमेशा आगे रहते थे। क्लब ने क्षेत्रवासियों se इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाने की अपील की है, ताकि स्वर्गीय अविनाश नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post