ब्राजील टाइगर शिकारी ने जीता “जगूनी प्रीमियर लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता।


डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 27/01/2024:- 

विकास खंड रामपुर के अन्तर्गत आने वाली नोग वैली के जगुनी में चल रही “जगूनी प्रीमियर लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता पर ब्राजील टाइगर शिकारी की टीम ने कब्जा जमाया। जगुनी खेल मैदान में शनिवार को खेला गया प्रतियोगिता का निर्णायक मुक़ाबला ब्लैक पैंथर कलेड़ा और ब्राजील टाइगर शिकारी के मध्य खेला गया। जिसमें ब्लैक पैंथर कलेड़ा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसमें ब्राजील टाइगर शिकारी ने पहले बल्लेबाजी कर ब्लैक पैंथर कलेड़ा को 105 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं जवाबी पारी में खेलने उतरी ब्लैक पैंथर कलेड़ा की टीम 90 रनों पर ही सिमट गई और ब्राजील टाइगर शिकारी की टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वहीं  प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ब्लैक पैंथर कलेड़ा के सूरज कायथ को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में ब्राजील टाइगर शिकारी के सुभाष जोशी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इसी टीम के कैलाश मेहता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ब्लैक पैंथर कलेड़ा के सूरज कायथ को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी प्रोफ़ेसर अनिल वर्मा ने शिरकत की और विजेता टीमों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की विजेता रही टीम को 55,000 नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 22,000 नक़द व ट्रॉफी से सम्मानित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के समापन पर महिला मंडल जगूनी की महिलाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। वही अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने आयोजकों को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल संस्कृति को इसी प्रकार बढ़ावा मिलते रहना चाहिए, जिससे आपसी मेलजोल और प्रेम बढ़ता रहे व नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान विशेष अतिथि प्रोफ़ेसर सतपाल खूंद, कैलाश मेहता, मां शिकारी काली युवक मंडल जगुनी के प्रधान लीला दत्त जोशी, राकेश जोशी, कलम जोशी, सुनील बंसल, शेर सिंह जोशी, पी एल जोशी, सेवा राम, महेंद्र जोशी व अन्य मौजूद रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post