अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल व रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन।
डेली पोस्ट, कुमारसैन:-
अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल कुमारसैन में 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के विशेष मौक़े पर आयोजित होने वाले इस शिविर का आयोजन एसएसबी कुमारसैन व रक्तदान सेवा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। शिविर में सेन्य जवान बढ़चढ़ कर भाग लेंगे जबकि स्थानीय बाशिंदे भी इस शिविर का हिस्सा बनेंगे। वही शिविर में जुटाए जाने वाले रक्त को खनेरी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जमा करवाया जाएगा, जहां ज़रूरतमंद लोगों को इसका फ़ायदा मिलेगा। आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में अस्पतालों में खून की ख़ासी कमी रहती है, ऐसे में ज़्यादा से ज़्यादा रक्तदान करना आवश्यक बन जाता है। इसी आवश्यकता को देखते हुए गणतंत्र दिवस के विशेष मौक़े पर एसएसबी कुमारसैन के साथ मिल सोसायटी ने इस 47वें रक्तदान शिविर को आयोजित करने का निर्णय लिया है। रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के अद्यक्ष ज्योति लाल व कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसएसबी कैंप परिसर (श्रमबल कैंप) में इस शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही है। उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान पूरी तरह से सरल प्रक्रिया है और इससे मानव शरीर में किसी भी तरह का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। अपितु व्यक्ति रक्तदान करने के उपरांत स्वस्थ बन जाता है और शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए से इस शिविर को सफल बनाने की अपील की है।
