डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:-
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर रामपुर बुशहर भी राम नाम में रमा रहा। रामपुर शहर में जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा और क़रीब दर्जनभर भंडारे भी शहर में लगे। इस विशेष मौक़े पर स्थानीय विधायक नंदलाल भी रामपुर में मौजूद रहे और शहर में चले कई आयोजनों का हिस्सा बने। सबसे पहले विधायक ने पुराने बस अड्डे स्थित अयोध्या नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर अपना शीश नवाया। जिसके उपरांत विधायक नंदलाल रघुनाथ मोहल्ले पहुँचे और वहाँ स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गये भंडारे में जाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अपने संबोधन में विधायक ने प्रभु श्रीराम को त्याग, तपस्या व दया की मूरत बताते हुए उन्हें भगवान विष्णु के सभी अवतारों में सबसे श्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि अगर हमें वास्तविक जीवन में कुछ सीखना है तो भगवान राम उसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आज बहुत ख़ुशी का विषय है कि भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है जो हम सभी हिंदूओ के लिए गौरव का क्षण है। हम सभी सौभाग्यशाली है हम सभी हिंदू है और सनातन धर्म में विश्वास रखते है। इस मौक़े पर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी, शहरी ज़ोन रामपुर बुशहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।
