भाजपा युवा मोर्चा रामपुर ने किया नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन।

रामपुर बुशहर, 25/01/2024:- 


भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा रामपुर ने  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “नमो नवमतदाता सम्मेलन” का आयोजन किया। नगर परिषद रामपुर के रेन बसेरा में आयोजित हुए इस सम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से युवाओं से जुड़े और उन्हें मतदान के महत्व पर संबोधित किया। 

वहीं इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की सम्मेलन का उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व और उसके सही इस्तेमाल पर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आज भारत देश का विश्व में डंका बज रहा है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा की गारंटी मोदी है, आज देश में कहीं पर भी कोई घोटाला नहीं हो रहा है और न ही पड़ोसी दुश्मन देश भारत पर हमला कर पा रहे है। वही उन्होंने मौजूद सभी प्रथम मतदाताओं को अवश्य मतदान करने व सोच समझ अपने मत का प्रयोग करने के भी अपील की। इस मौक़े पर भाजपा मंडल अद्यक्ष कुलबीर खुन्द, पूर्व प्रत्याशी ब्रिज लाल, नरेश चौहान, युवा मोर्चा अद्यक्ष अविनाश कायथ, कुनाल गोयल, लावनीश भारद्वाज, बिशना भंडारी, नीना शर्मा, नीतिका गुप्ता व भाजपा मंडल एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post