डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर:-
लोक सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेंटी अध्यक्षा प्रतिभा सिंह जल्द ही रामपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने वाली है। इस दौरे को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा की अद्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बिजली बोर्ड रेस्ट हाउस गाँनवी में संपन्न हुई इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और कई मतों पर सहमति बनी। इस दौरान तय हुआ कि विधानसभा के हर बूथ और हर एक गाँव तक पहुँचने की हर संभव कोशिश करनी होगी, ताकि वहाँ की समस्याओं को सुन उन्हें प्रदेश सरकार के समक्ष उठा उनका समाधान करना होगा।
इस मौक़े पर आगामी लोकसभा चुनावों के बारे गहनता से विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में ज़ोन प्रभारी गाँनवी सुभाष नेगी, ज़ोन प्रभारी क्याओ विजय, ग्राम पंचायत कूट के प्रधान रतन डोगरा, उप प्रधान ज्यूरी हरदयाल, उपप्रधान गानवी रवि सदानी, उप प्रधान गानवी, कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र श्याम, सोहन लाल वर्मा, ज्यूरी ज़ोन प्रभारी अनिल शर्मा, श्याम शर्मा, ओमप्रकाश रमेश, सुनेहा, सुनील दत्त, कृष्ण ठाकुर, राजेश मेहता, मोहन मेहता, पुनीत, जयंत, जयसिंह भारती, संदीप कुमार, मोहन, देवेंदेर लामा, वीरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
