डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 26/01/2024:-
एसजेवीएन के 1500-मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के खेल प्रांगण मे 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से किया गया। समारोह के परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिम्पेस्को एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की अलग-अलग टुकडियों द्वारा मुख्यतिथि को शानदार मार्चपास्ट की सलामी ली। इस उपलक्ष्य पर एसजेवीएन सॉन्ग को सस्वर किया और देश पर मर मिटने वाले शूरवीर जांबाजों के अतिरिक्त इस परियोजना के निर्माण एवं प्रचालन के दौरान अपने जीवन की आहूति देने वालों को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली थी और आज उसी का नतीजा है कि हम विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे है। वहीं परियोजना प्रमुख ने निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नंदलाल शर्मा का धन्यवाद किया जो विद्युत उत्पादन क्षेत्र में भविष्य की भूमिकाओं के लिए निगम कर्मचारियों को विकसित करने में अपनी प्राथमिकता बनाए रखते हैं और उनके अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज निगम प्रगति की राह में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन एसजेवीएन का सबसे मजबूत स्तंभ है और हमारे सभी कर्मचारी अपनी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए बधाई के पात्र है।
इसी कड़ी में परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार ने स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित किए गए तिरंगा कार्यक्रम का भी शुभारंभ परम्परानुसार दीप प्रज्जवलित कर किया। देशभक्ति की केंद्रीय थीम पर आधारित इस आंतर समूह गीत प्रतियोगिता में एनजेएचपीएस की 8 टीमों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की, जिसमें ओपीएच और सेफ्टी की संयुक्त टीम ने प्रथम स्थान, परियोजना प्रमुख कार्यालय, मानव संसाधन, विधि, अस्पताल और सीएसआर की संयुक्त टीम ने द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान की पीएचईएम की टीम ने हासिल किया। इस अवसर पर ऑफिसर लेडीज क्लब और स्टाफ लेडीज क्लब की टीम ने भी समूह गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी टीम को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
