13 फ़रवरी को चाटी मैदान में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, नहीं आया एडमिट कार्ड तो…….

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर:- 


वन परिक्षेत्र रामपुर में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आगामी 13 फ़रवरी मंगलवार को  शारीरिक दक्षता परीक्षण ( physical standard verification and physical efficiency test) चाटी मैदान नज़दीक नया बस अड्डा चाटी पुल के पास आयोजित किया जाएगा। वन परिक्षेत्राधिकारी रामपुर आयुष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर परिक्षेत्र के अन्तर्गत जिन भी युवाओं ने वन मित्र पदों के लिए आवेदन किया है वे 13 फ़रवरी सुबह 8:00 बजे निर्धारित स्थल पर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएँ। उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र (admit card) भेज दिये गये हैं जो सभी को साथ लाने अवश्य है। यदि किसी भी अभियार्थी को दिनांक 11-02-2024 तक प्रवेश पत्रक (admit card ) नहीं मिलता है तो वो अपने नज़दीकी वन परिक्षेत्र में संपर्क करके प्रवेश पत्रक (admit card) प्राप्त कर सकता है ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post