5वें दिन भी नहीं मिले सतलुज नदी में डूबे पर्यटक “वेट्री”, क़रीब 💯 घंटों से तलाश में जुटे है खोजी दल के 150सदस्य


डेली पोस्ट हिमाचल, किन्नौर, 08/02/2024:- 

ज़िला किन्नौर पांगी नाला के समीप सतलुज नदी में डूबा तमिलनाडू का एक पर्यटक पाँच दिन बाद भी लापता है। नदी में दिनभर 10-10 घंटों का सर्च अभियान चलाया का रहा है, लेकिन सौ घंटे बीत जाने के बावजूद भी “वेट्री” नाम के पर्यटक का कोई सुराग नहीं चल पाया है। वहीं खोजबीन में जुटी टीम की माने तो पहाड़ी से जिस स्थान पर कार गिरी थी वहाँ बड़ी-बड़ी चट्टानें होने के कारण अधिक गहराई में उतरना मुश्किल बना हुआ है। इसके अलावा हिमालय की बर्फ से पिघलकर पहुंच रहा हाड़काँपता पानी व नदी का तेज़ बहाव भी बचाव कार्यों में रोड़ा बना हुआ है। आपको बता दें कि वीरवार को भी दिल्ली से आई नौसेना की टीम, सुंदरनगर के गोताखोरों, एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जिला आपदा प्राधिकरण और स्थानीय पंचायतों के करीब डेढ़ सौ सदस्यों ने लापता हुए स्थान से लेकर कड़छम तक नदी का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कड़ी मशक़्क़त के बावजूद भी निराशा ही हाथ लगी।  हालांकि नौसेना दल और गोताखोरों ने दिनभर सतलुज नदी में विभिन्न स्थानों पर नदी के अंदर जाकर भी लापता को तलाशा लेकिन नदी की गहराई में लापता पर्यटक को तलाशना चुनौती बना हुआ है। बीते पांच दिन से रेस्क्यू दल ने पांगी नाले से कड़छम डैम तक करीब 15 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया है। अब शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों सहित स्थानीय पंचायत के करीब 150 लोग लापता पर्यटक को तलाश रहे हैं। नदी की गहराई और जगह-जगह बड़ी-बड़ी चट्टानों के नीचे लापता की तलाश करना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post