रामपुर व ननखड़ी वन परिक्षेत्र रेंज के लिए आयोजित हुई भर्ती प्रक्रिया
डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर, 13/02/2024:-
वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को चाटी में रामपुर परिक्षेत्र रेंज और ननखड़ी परिक्षेत्र रेंज के सैकड़ों युवक और युवतियों ने भाग लिया। सुबह 8:00 बजे प्रतिभागी चाटी मैदान में पहुंचे। अभ्यर्थियों की पहले लंबाई और अन्य मापदंडों की जांच के बाद दौड़ करवाई गई। इसमें प्रतिभागियों के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ आधे घंटे में पूरी करनी चाहिए। रामपुर रेंज में वन मित्र बनने के लिए पुरुष वर्ग से 107 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें 79 युवाओं ने क्वालिफाई किया। महिला वर्ग में 57 ने आवेदन किया था। इसमें 41 ने क्वालिफाई किया। ननखड़ी वन परिक्षेत्र रेंज के लिए पुरुष वर्ग में 137 ने आवेदन किया था। इसमें 114 ने क्लालिफाई किया जबकि महिला वर्ग में 55 ने आवेदन किया था। इसमें 43 ने क्वालिफाई किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहन रेंज कुंदन नेगी ने बताया कि दो दिवसीय वन मित्र भर्ती प्रकिया शांतिपूर्वक निपटाया गया। इस दौरान वन विभाग ने पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया।
