रामपुर परियोजना द्वारा बीपीएल महिलाओं को “एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना” का दिया लाभ


अब तक बीपीएल परिवारों की 116 महिलाओं को मिल चुका का लाभ।

डेली पोस्ट, रामपुर बुशहर, 17/02/2024:- 

एसजेवीएन की सीएसआर नीति के तहत रामपुर हाइड्रो परियोजना द्वारा प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा निगम की "एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना" के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा सम्मेलन कक्ष बायल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाड़ी, गड़ेज, पोशना, बहावा और तुनन पंचायतों के गाँव की (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) गिफ्ट पैक प्रदान किये । इसके अतिरिक्त प्रत्येक महिला के खाते में ₹10,000 की राशि ऑनलाइन जमा कारेवाई गई। वहीं परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशेक  गीता कपूर तथा निदेशेक मंडल के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है । इस योजना से अब तक बीपीएल परिवारों की 116 महिलाऐं लाभ उठा चुकी हैं। इस अवसर पर रामपुर एच पी एस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post