आगामी लोकसभा चुनावों के मद्यनज़र विधानसभा क्षेत्र रामपुर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

 


रामपुर-20 फरवरीः- 

लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशान्त तोमर ने 66 रामपुर (एस.सी.) विधान सभा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं । तहसीलदार राजस्व रामपुर जय चन्द को नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता, हेल्प लाईन और शिकायत निवारण व प्रशिक्षण, उप-मण्डलीय पुलिस अधिकारी  नरेश शर्मा को  कानून एवं व्यवस्था, सहायक अभियन्ता विद्युत अरूण शर्मा को  ईवीएम प्रबन्धन, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को  मेनपॉवर प्रबन्ध, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन प्रेम चन्द को यातायात प्रबन्धन, सहायक आयुक्त आबकारी कर्म सिंह नेगी को पर्यवेक्षक, सह-प्रोफेसर टिक्कम वर्मा को व्यय निगरानी, सहायक प्रोफेसर गोपी चन्द नेगी को सामग्री प्रबन्धन, सहायक प्रोफेसर योजना ठाकुर को मतपत्र/डमी मतपत्र का नोडल अधिकारी बनाया है। जबकि सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी रामपुर मिन्डूल सिंह नेगी को नोडल अधिकारी मीडिया/ कम्युनिकेशन, एमसीएमसी, पेडन्यूज  और स्वीप गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार, सहायक प्रोफेसर विपन शर्मा को स्वीप एक्टिविटीज व प्रवक्ता सुनील मेहता को एसएमएस निगरानी, संचार योजना व मतदान कर्मियों एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो का कम्पयूटरीकरण के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह सभी नोडल अधिकारी आयोग की समय सीमा के अनुसार समग्र प्रक्रिया और गतिविधियों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार होंगे और अपनी-अपनी गतिविधियों के लिए आम चुनाव  02 मण्डी  संसदीय क्षेत्र के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी 66 रामपुर (एस0सी0) विधान सभा क्षेत्र के सम्पर्क में रहेंगे। किसी भी नोडल अधिकारी के स्थानान्तरण/परिवर्तन की अनुपलब्धता के मामले में, स्थानान्तरित अधिकारी के स्थान पर नया पदाधिकारी नोडल अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करेगा और उसका कार्य निभाएगा ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post