ई-टैक्सी से मज़बूत होगी बेरोज़गार युवाओं की आर्थिकी, 35 युवाओं ने पास किए ट्रायल।

 

डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 03/02/2024:- 


बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू ई-टैक्सी योजना के तहत शनिवार को रामपुर बुशहर में ट्रायल आयोजित किए गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा की देखरेख में आयोजित हुए इस ट्रायल में 45 युवाओं ने भाग लिया, जिसने 35 युवाओं के दस्तावेज दुरुस्त पाए गए, जबकि 10 अभ्यर्थियों के दस्तावेज उपयुक्त नहीं होने पर उन्हें ट्रायल से बाहर किया गया। बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत अनुदान पर ई-टैक्सी मुहैया करवाई जाएगी, जिससे वे रोजगार के साथ-साथ आर्थिक भी सुदृढ़ कर सकेंगे। आरटीओ नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पीजी कॉलेज मैदान में हुए ट्रायल के उपरांत युवाओं के स्किल टेस्ट भी लिए जाएँगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 13 फरवरी को सारी रिपोर्ट हेड ऑफिस को भेजी जाएगी। आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सारी औपचारिकताएं पूरी करने वाले युवाओं को ई-टैक्सी के परमिट जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोज़गार मुहैया कर उनकी आर्थिक मजबूत करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post