खुन्नी-पनोली पंचायत के गड़ोली गाँव में फटा सिलेंडर, दंपति सहित झुलसा आठ माह का नवजात।


डेली पोस्ट हिमाचल, ननखड़ी, 03/02/2024:- 

विकास खंड ननखड़ी की खुन्नी-पनोली पंचायत के गडोली गांव में गैस सिलेंडर फटने की घटना सामने आई। इस हादसे में दंपती सहित आठ माह का बच्चा झुलस गया है। ग़नीमत रही कि समय रहते पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया अन्यथा उन्हें गंभीर चोटें भी आ सकती थी। जानकारी के मुताबिक सतपाल (36) पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी गांव गडोली, डाकघर खुन्नी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला सुबह रसोईघर में पत्नी और बच्चे के साथ थे। इसी बीच सिलिंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई। इससे परिवार झुलस गया। सिलिंडर फटने के बाद परिवार अफरा-तफरी में घर से बाहर निकले। हादसे में उनकी पत्नी निकिता (34) और बेटा कार्तिक आठ माह भी झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया। पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि गडोली गांव में सिलिंडर लीक होने से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में पति-पत्नी और बेटा झुलस गए हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post