डेली पोस्ट हिमाचल, किन्नौर, 03/02/2024:-
ऊपरी हिमाचल में बीते दिनों हुई बर्फ़बारी से एक ओर जहां किसान बागवानों को राहत मिली है वहीं जनजीवन भी अस्तव्यस्त हुआ है। एनएच के साथ कई दर्जनों संपर्क मार्ग ठप्प पड़े हुआ है तथा पेयजल व बिजली लायने भी टूट चुकी है। बात ज़िला किन्नौर की करें तो यहाँ 24 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए हैं। जिसमें निचार खंड के 11 ट्रांसफार्मर, पूह में चार और कल्पा में नौ ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से हजारों लोग परेशान हैं। कल्पा खंड के रक्षम, छितकुल और मस्तरंग, पूह खंड के शिपकिला आर्मी क्षेत्र और निचार खंड के छोटा कंबा, बड़ा कंबा और बरी में दो दिन से बत्ती गुल है। बिजली गुल होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान कल्पा सरिता नेगी, प्रधान चांसू बीरबल लोक्ट्स, उपप्रधान छितकुल राजेश नेगी और प्रधान निचार राजपाल नेगी ने कहा कि बर्फबारी के कारण विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन और विद्युत बोर्ड से जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है।
उधर, विद्युत बोर्ड रिकांगपिओ के एक्सईएन टाशी नेगी ने कहा कि बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। जिसको बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
