शहीद पवन धंगल के नाम हो किन्नू स्कूल का नाम, श्रीलक्ष्मी नारायण एसोसिएशन 6/20 ने उठाई माँग।



 डेली पोस्ट हिमाचल, रामपुर बुशहर, 03/02/2024:- 

 श्रीलक्ष्मी नारायण एसोसिएशन 6/20 ने प्रदेश सरकार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू का नाम शहीद पवन धंगल के नाम पर रखने की मांग की है। वहीं एसोसिएशन ने शहीद धंगल की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल बांटने का भी निर्णय लिया है। श्रीलक्ष्मी नारायण एसोसिएशन 6/20 की आम सभा शनिवार को रामपुर में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक ठाकुर ने की। बैठक में सबसे पहले 6/20 क्षेत्र से संबंध रखने वाले शहीद पवन धंगल कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) को याद किया गया। मौजूद सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार से शहीद को कीर्ति चक्र प्रदान करने के लिए आभार जताया। बैठक में सभा ने पुरानी कार्यकारिणी को भंगकर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया। इसमें सर्वसम्मति से हरीश लक्टू को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। वहीं अशोक ठाकुर, मान सिंह झाई उपप्रधान, राजीव धंगल महासचिव, विजय सयोगी, रणवीर मेहता सयुंक्त सचिव, संजीव लक्टू कोषाध्यक्ष, दीवान लक्टू प्रेस सचिव और लायक राम धंगल व शेर सिंह खाची एसोसिएशन का मुख्य सलाहकार और मुख्य प्रबंधक चुना गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। प्रधान हरीश लक्टू और नवनियुक्त कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि शहीद पवन धंगल कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) की पुण्यतिथि पर एसोसिएशन द्वारा खनेरी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में एसोसिएशन जल्द ही सरकार से मांग रखेगी। इस मौके पर यशपाल, विनोद, राजेश, हेम राज, अरुण, रवि, कैलाश, कमलेश, हेमंत, जसवीर और पुरुषोत्तम सहित अन्य मौजूद रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post