रामपुर 22 फरवरीः- सांसद क्षेत्र मण्डी लोक सभा श्रीमती प्रतिभा सिंह ने हाल ही में रामपुर व ननखरी क्षेत्र के दौरो मे किये गये घोषणाओं के लिए संसद विकास निधि से रामपुर व ननखरी क्षेत्र के विभिन्नि विकासात्मक कार्यो के लिए धन राशि जारी कर दी है। इनमें लिंक सडक मुख्य मार्ग से रा0व0मा0 पाठशाला काशापाट, सामूदायिक केन्द्र मुनीश गांव, लिंक रोड नालोग, लिंक रोड नेहरा से शोबली, लिंक रोड शिगराल से गिन्चा व खेल मैदान शाकराला, सामूदायिक केन्द्र ज्वालदा, लिंक रोड गांव झूनी को डेढ-डेढ लाख रू0 । लिंक रोड गांव ओडडी कैंची शारोग को 1.30 लाख, सामूदायिक केन्द्र महिला मण्डल दरकली, लिंक रोड कुर्नू से चास्सी, नागटिक्कर सडक, महिला मण्डल भवन ऐरली,खेल मैदान लल्लान, लिंक रोड सुराड बगला से साराकूथ, युवक मण्डल भवन दोलन, युवक मण्डल भवन नीरथ, खेल मैदान नागधार, महिला मण्डल भवन जय मां शेराकोटी, पैदल पूल भाम्नोई, पूल(पूलियां) खराहन खण्ड़ गरोली व लिंक रोड मरम्मत लहरा से पंचायत घर खराहन, लिंक रोड नागधार दोफा को एक-एक लाख रूपये, महिला मण्डल भवन माथान ,नलटीनाल, मतरेवाल व नोगली, सोवाली में पैदल पुल व फूटपात में रेलिंग को 75-75 हजार रू0। बाली में खेल मैदान के चार दीवारी को 70 हजार रू0 ।
रास्ता लक्ष्मीनारायण मन्दिर काशापाट, युवक मण्डल तकलेज, युवक मण्डल थेड़ा, युवक मण्डल भवन व महिला मण्डल भवन पल्जरा की मरम्मत, महिला मण्डल भवन पेलन, लिंक रोड दलोग, खेल मैदान सराहन, खेल मैदान के विकास के लिए कालेडा, खेल मैदान कालन्ती व रास्ता थून्डू से पीएसी खाराहन के लिए 50-50 हजार रू0 जारी किया गया है। इसके अलावा खेल सामान व अन्य सामग्री के लिए महिला मण्डल डीम, बाल्ती , मजदार्ती व राहुभानी को भी 30-30 हजार रू0 जारी की गई । इसके अतिरिक्त सांसद ने अन्य विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिये भी धन राशि जा कर दी है ।
